“मै जीव हूँ माँस नही” वाला बैनर कारपोरेशन ने हटा लिया- ऑल मौहम्मद इकबाल
नई दिल्ली – तुर्कमान गेट के पास बक़रीद के नजदीक माँस खाने वालों को लेकर लगने वाले उस बैनर को आज समाजिक कार्यकर्ताओ की कोशिश से कारपोरेशन ने हटा दिया है – जिसमे बकरे की फोटो के साथ लिखा हुआ था कि ” मै जीव हूँ माँस नहीँ ” मेरे प्रति अपना नजरिया बदलें शाकाहारी बने – उस बैनर को लेकर मुस्लिम समुदाय में बहुत गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला लोगो ने उस बैनर को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दीं लेकिन आज 5:30 बजे नोर्थ एम सी डी मेयर श्री जय प्रकाश जी से मुलाक़ात हुई इस बैनर के ख़िलाफ़ जो ज़ाकिर हूसेन कॉलेज के पास लगा है मेयर साहब ने कहा आज ये बैनर हट जाए गा .
आले मोहम्मद इक़बाल , निगम पार्षद
उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें
मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे
ये कल बैनर लगा था उस के बाद आज नॉर्थ MCD mayor से मुलाक़ात की ओर इस बैनर की पुरज़ोर मुख़ालफ़त की उन्होंने शाम तक इस बैनर को हटाने का वादा किया आज शाम 9 बजे ये बैनर ज़ाकिर हूसेन कॉलेज के पास से हट गया है .
आले मोहम्मद इक़बाल ,निगम पार्षद दिल्ली गेट
(खबर आले मोहहमद इकबाल पार्षद की वाल से साभार)