वीडियो- बंगलुरू हिं”सा: मं’दिर को बचाने के लिए मु’स्लिमों ने बनाई सुरक्षा चेन!
बंगलुरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मंगलवार रात दं’गा भड़”कने के बाद कुछ मु’स्लिम युवाओं ने डीजे पुलिस स्टेशन के इलाके में एक मं’दिर के आसपास ह्यूमन चेन बनाकर उसकी दं’गाइ’यों से र’क्षा की।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि हि”सक भी’ड़ मं’दिर को नि’शाना बनाने के लिए आगे की और बढ़’ती नजर आ रही है, लेकिन कुछ मु’स्लि’म युवाओं ने ह्यूमन चेन बनाकर उन्हें ऐसा करने से रो’क दिया।
Those who incited and perpetrated the #bangaloreriots must be found, arrested & given exemplary punishment. But they are not to be equated with an entire community any more than thugs & vigilantes represent all Hindus. This also happened in Bangalore: https://t.co/TCrfo6kU7k
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 12, 2020
रात भी’ड़ ने थाने और और कांग्रेस विधायक के आवास में तो’ड़फो’ड़ की। यह घटना विधायक के एक कथित संबंधी द्वारा सोशल मीडिया पर सां’प्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा किए जाने के बाद हुई।
पुलिस ने बताया कि ब’ड़ी सं’ख्या में लोग विधायक के आवास के निकट जमा हुए और तो’ड़फो’ड़ की। उप’द्रवियों ने डी’जे ह’ल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में जो’रदार प्रद’र्शन किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फाय’रिंग भी करनी पड़ी, जिसमें 3 लोगों की मौ’त हो गई। अचानक भड़’की हिं”सा में 60 पुलिसकर्मी भी घा’यल हुए हैं, इनमें एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं।
बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में जम’कर बवा’ल हुआ। जिसके बाद डी’जे ह’ल्ली और केजी ह’ल्ली थाना इलाके में क’र्फ्यू लगा दिया गया है।
वहीं, बेंगलुरु में धा’रा 144 लगाई गई है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़’काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने क’थित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लो’ग भ’ड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हि”‘सा नहीं करने की अपील की
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ”मैं मु’स्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उप’द्रवियों की गल’तियों के चलते हमें हिं”सा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़’ने-झग’ड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं।
हम कानून के अनुसार दो’षियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं। मैं अपने मु’स्लिम दोस्तों से शांति बनाए रखने की अ’पील करता हूं।”
(खबर हिंदी सियासत से हुबहु साभार)