दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद बोले गौतम गंभीर -मेरे साथ ये सभी भाजपा–
सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि बीजेपी ने केवल यह कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार जो चीज फ्री देती जा रही है, उसको वह जारी रखेगी. अगर कोई लड़की स्कूल जाती है और आप उसको साइकिल फ्री देते हैं तो वह आपका वोट बैंक नहीं है.दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं हार पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे साथ-साथ दिल्ली के छह अन्य सांसद भी जिम्मेदार हैं
और हम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की जीत पर गौतम गंभीर ने तंज करते हुए कहा कि हम दिल्ली को सक्षम बनाना चाहते हैं, लाचार नहीं. यह बात साफ है कि हम अपने एजेंडे से जनता को भरोसा नहीं दिला सके.गंभीर का कहना है कि बीजेपी ने केवल यह कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार जो चीज फ्री देती जा रही है, उसको वह जारी रखेगी.
अगर कोई लड़की स्कूल जाती है और आप उसको साइकिल फ्री देते हैं तो वह आपका वोट बैंक नहीं है. अगर कोई लड़की कॉलेज से पीएचडी कर रही है और आप उसको स्कूटी फ्री में देते हैं तो वह आपका वोट बैंक नहीं है.आपसे बतादे गौतम पिछले इलेक्सन में भारी मतों से विजयी बने थे क्योंकि भाजपा में आने के बाद ही वो जीत गए थे अब दिल्ली में इलेक्सन था तो भाजपा बुरी तरह हर गयी
गौतम गम्भीर हिंदुस्तान की टीम के ओपनर खिलाड़ी के तौर पर खेलते है जिन्होंने भारत को अपने खेल से बहुत सम्मान दिलाया है भारत की टीम में गौतम गंभीर बड़े खिलाड़ियों में सुमार हुवा करते थे बताते चले गौतम गमभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी रहे है जिन्होंने कोलकाता को कई बार विनर भी बनाया है जिसमे गंभीर का अहम रोल रहा है कोलकता ने 3 बार आईपीएल चैंपियन भी बना है