एक्ट्रेस हिना खान ने शेयर की पहले रोजे की खास तस्वीरें, मांगी ये दुआ!
बॉलीवुड की एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान का पहला रोजा रखा. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने फैंस से कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए दुआ करने की अपील की है. हिना खान के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
हिना ने कैप्शन में लिखा, “रमजान करीम. चलिए दुआ करते हैं. संक्रमितों के लिए दुआ करते हैं. सुरक्षा और उपचार के लिए दुआ करते .” इसके साथ उन्होंने फर्स्ट रोजा, पॉजि’टिविटी को हैश’टैग किया है. तस्वी’रों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान हिना खान ने पीले रंग के दुपट्टे से अपने सिर, गर्दन और श’रीर के ऊपरी हिस्से को ढंका हुआ था.
हिना के इस पोस्ट पर उनके फैंस और टेली’विजन स्टार्स खूब कमेंट कर रहे हैं. वर्क’फ्रंट की बात करें तो हिना खान ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉ’लीवुड डेब्यू किया है यह फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ये अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2′ में कोमोलिका का किरदार भी निभाया. हिना खा ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं.