HIV संक्रमित व्यक्ति ने धोखे से शादी कर पत्नी को किया संक्रमित तो पत्नी ने भी ससुर और नन्दो….
Hariyana-वैसे तो पति (Husbend) पत्नी (wife) का रिश्ता (relation) बहुत ख़ास माना जाता है और दोनो एक दूसरे की रक्षा (safty) के प्रति चिं’तित हुआ करते हैं लेकिन हरियाणा से सामने आया एक मामला चौं’का देने वाला है।बताया जा रहा है कि हरियाणा के जींद निवासी एक व्यक्ति ने शादी की जो की एचआईवी सं’क्रमित था।अपने एचआईवी सं’क्रमित होने की बात को ससुराल समेत अपनी होने वाली पत्नी (wife) से भी छुपा कर उसने शादी कर ली ।
चूँकि कैथल निवासी ये व्यक्ति शादी से पहले से ही एचआईवी सं’क्रमित था जिसका नतीजा ये हुआ कि अब पत्नी भी एचआईवी सं’क्रमित हो गयी है। ये बात जब महिला (ladies) को पता चली कि उसका पति शादी से पहले से ही एच॰आई॰वी॰ सं’क्रमित था तो उसके पैरों से ज़मीन खिसक गयी कि उसके साथ उसके जीवन साथी ने ही इतना बड़ा धोखा किया है। कुछ दिन तक तो महिला पक्ष के लोग पति की ध’मकी से ड’रे स’हमे रहे लेकिन बात आगे बढ़ी तो महिला ने अपने पति,ससुर और ननद सहित चार लोगों के ख़ि’लाफ़ अमानत में ख्यानत,धो’खाधड़ी और दहेज उ’त्पीड़न के साथ साथ कई अन्य धाराओं में मुक़दमा दर्ज करवा दिया है ।
ख़बर के अनुसार जब पत्नी एचआईवी सं’क्रमित हुई तो उसके कुछ दिन बाद ही उसे ये पता चल गया की उसका पति पहले से ही एचआईवी सं’क्रमित था।जब उसने इस बारे में बात करनी चाही तो महिला के ससुराल वालों ने समाज का ड’र दिखाते हुए शां’त रहने की बात कही।बात आगे बढ़ी तो पति पक्ष वाले महिला और उसके परिवार को ध’मकी देने पर उता’रू हो गए और कहा कि ये बात घर के बाहर नही जानी चाहिए और ऐसा ना करने पर भविष्य में अंजा’म भु’गतने तक की भी ध’मकी दे डाली।ये बात ख़ुद पी’ड़िता ने पुलिस से की गयी शिकायत में बताई है।महिला थाना प्रभारी शीला देवी के अनुसार चार लोगों के ख़ि’लाफ़ मामला दर्ज किया गया है जिसकी जाँ’च शुरू हो गयी है
(सोशल एक्सप्रेस से साभार)