जय श्रीराम का नारा लगाते पानी की टंकी से कूदा व्यक्ति, मौत
राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के सवाईमाधोपुर जिले में गंगापुर सिटी के बड़ी उदेई गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की पानी की टंकी से कूद जाने पर मौत हो गई । समझाने की काफी कोशिश की गई। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रामचरण जांगिड़ सुबह गांव में चंबल का पानी लाने की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया।
लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और आखिर में जय श्रीराम का नाम लेते हुए टंकी से छलांग लगा दी।
रामचरण को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। पुुुलिस नेे श:व को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि रामचरण मानसिक रूप से कमजोर था। बताया जा रहा है कि मृ’तक व्यक्ति बहन के गांव आया हुआ था, जहां पानी की टंकी से कूदने से उसकी द’र्दनाक मौ’त हो गई।
दरअसल, शुक्रवार सुबह रामचरण के पानी की टंकी पर चढ़े होने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने बताया कि वो पहले चंबल का पानी गांव में लाने की बात करता रहा। इस दौरान उसे समझाने की भी काफी कोशिशें की गई।
लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इसके बाद वह जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए टंकी से कूद गया।
रामचरण को ऐसा करते देख वहां गांव के लोग जमा हो गए. लोगों ने रामचरण को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी नही सुनी.
मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वा’यरल कर दिया. आ’र्टिकल पसन्द आया हो तो इसे अभी आगे तक पहुंचाइये।