डॉक्टर कफील के मामले में जल्द आ सकता है बड़ा फैसला
नई दिल्ली: भड़’काऊ बयानबाज़ी के इल्ज़ाम में में गिरफ्ता’र गोरखपुर के डॉ कफील खान को कौमी सिक्योरिटा एक्ट (NSA) के तहत हिरासत में लेने के खिलाफ अर्ज़ी पर समाअत करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को 15 दिनों में मामले को निपटाने का हुक्म दिया है. यह अर्ज़ी डॉ कफील की मां नुज़हत परवीन ने दाखिल की थी.कफील की मां नुज़हत ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर उन्हें अदालत में पेश कर रिहा करने के हुक्म की मांग की थी. उनका इल्ज़ाम है कि यूपी हुकूमत ने गैरकानूनी और बदले की भावना के चलते डॉ. कफील पर कौमी सिक्योरिटी एक्ट (NSA) लगाया है.बता दें कि 10 फरवरी को अलीगढ़ सीजेएम अदालत ने ज़मानत का हुक्म दिया था लेकिन उनकी रिहाई से पहले एनएसए लगा दिया गया और वो जेल से रिहा नहीं हो पाए।
याद रहे कि गुज़िश्ता 29 जनवरी को डॉ. कफील को यूपी एसटीएफ ने भड़’काऊ बयानबाज़ी के इल्ज़ाम में मुंबई से गिरफ्तार किया था. उन पर अलीगढ़ में भड़’काऊ बयान देने और और मज़हबी जज़्बात को भड़’काने का इल्ज़ाम है.डॉ. कफील पर मज़हब, न’स्ल, ज़बान की बुनियाद पर नफर’त फैलाने के मामले में दफा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर 13 दिसंबर को अलीगढ़ में एफआईआर लिखी गई थी.