दाढ़ी रखकर जेल से बाहर आए डॉक्टर कफ़ील, लिपटकर रो पड़ी पत्नी सबिश्ता-
डाक्टर कफिल खान की पहली झलक मथुरा जेल से बाहर आ गए है. 12:10 AM पर डॉक्टर कफ़ील खान को रिहा किया गया. रिहा होने के बाद डॉ कफील खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कफील खान की रासुका में निरुद्धि और इसकी अवधि बढ़ाने के आदेश को अवैध करार देते हुए रद कर दिए हैं.
मंगलवार देर रात डीएम अलीगढ़ ने मेल पर डॉ. कफील को रिहा करने के आदेश जेल प्रशासन को भेजे। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के चेयरमैन शाहनवाज आलम और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर उनके स्वागत को बाहर मौजूद रहे। डॉ. कफील ने भी हाथ जोड़कर सबको धन्यवाद दिया।