मुझसे बुज़दिल की हिमायत नहीं होने वाली..राहत इंदौरी ने यूं किया था CAA का विरोध, ओवैसी ने शेयर किया वीडियो
‘साथ चलना है तो तलवार उठा मेरी तरह, मुझसे बुज़दिल की हिमायत नहीं होने वाली…’ यही शब्द थे शायर राहत इंदौरी के, जब वह जनवरी महीने में हैदराबाद में सीएए-एनआरसी के खिलाफ आयोजित मुशायरे में शिरकत करने पहुंचे थे। राहत इंदौरी ने खुले तौर पर केंद्र सरकार के विवादित नागरिकता संशोधन अधिनियम की मुखालफत की थी.
राहत इंदौरी का मंगलवार शाम निधन हो गया। एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘राहत इंदौरी के देहांत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यह एक निजी नुकसान है. अल्लाह उन्हें मगफिरत फरमाएं और उनकी कब्र को रौशन करें।’ उन्होंने 25-26 जनवरी की वह क्लिप भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने शेर के जरिए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
Speechless to hear the news of @rahatindori's passing away. This is a personal loss. May Allah grant him maghfirah & illuminate his grave
This clip is from January 25-26 this year when #RahatIndori sahab had visited us in Hyderabad for an Ehtejaji Mushaira against CAA NRC & NPR pic.twitter.com/PTHmSSoxiz
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 11, 2020
बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार शाम निधन हो गया। रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद वह इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे.
उसके बाद उनका कोविड टेस्ट हुआ था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अरबिंदो अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अरबिंदो में भर्ती होने के बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं.