शर्मनाक–क्या राहत सामग्री भी किराना दुकान पर बेची जा रही है सच जानने के लिए क्लिक करे’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी किराना की दुकान पर महामारी के दौरान दान में राहत सामग्री के रूप में मिले राशन को बेचने की कोशिश कर रहा है. कोरोनो वायरस महामारी के प्रकोप के बीच कई लोग लॉकडाउन से प्रभावित उन लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रहे हैं, जिनके पास खाने-पीने की रोजमर्रा की चीजों की कमी है.
हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अलग ही कहानी कहता है. वीडियो में ऐसा देखा जा सकता है कि एक आदमी किराना की दुकान पर महामारी के दौरान दान में राहत सामग्री के रूप में मिले राशन को बेचने की कोशिश कर रहा है.वीडियो में दिख रहे आदमी को दुकानदार से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास डोनेशन से मिला करीब 200 किलो राशन है,
और वह इसे देकर इसके बदले दूसरे सामान जैसे साबुन और शैंपू आदि लेना चाहता है.इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है.यह वीडियो भारत में व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर हो रहा है. वीडियो को देखकर हैरानी जताई जा रही है कि यह किस जगह का है. कई अन्य लोगों ने ,सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहत छाया हुआ है
वीडियो देखते हुए हमें कई ऐसे संकेत मिले कि यह वीडियो पाकिस्तान का है. ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में दिख रहे बॉक्स और पैकेट पर ‘Pakiza’ और ‘Shan’ लिखा है. ये दोनों ही पाकिस्तान के मशहूर मसाले के ब्रांड हैं. ‘Shan’ मसाले भारत में भी उपलब्ध हैं, लेकिन उसकी पैकेजिंग अलग है.नोट-आज तक न्यूज़