VIDEO: राशिद खान ने अजीबोगरीब तरह से जड़ा छक्का, देख हैरान रह गया गेंदबाज…
कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा मुकाबला बारबादोज ट्रिडेंट्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओ के बीच खेला गया. इस मुकाबले को बारबादोज ट्रिडेंट्स को आसानी से जीत लिया. मिचेल सेंटनर और राशिद खान की दमदार परफॉर्मेंस के दम पर यह मुकाबला बारबादोज ने जीता.
राशिद खान ने धुआधार बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी 26 रन की पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. राशिद खान ने अजीबोगरीब तरह से छक्का जड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने खड़े-खड़े बल्ला घुमाया और लेग साइड पर छक्का जड़ा. उनका यह शॉट देखकर सभी लोग हैरान रह गए.
SHOT BOI! @rashidkhan_19 unleashes #cpl20 #BTvSKP #CricketPlayerLouder pic.twitter.com/37HrhiWDY2
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020
मिचेल सेंटनर ने 18 गेंद पर 20 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
राशिद खान ने भी शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने 20 गेंद पर 26 रन जड़े और गेंदबाजी में 27 रन देकर दो विकेट लिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबादोज ने 153 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स 147 रन ही बना सका. उनकी तरफ से जोशुआ डि सिल्वा ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.
बाकी सेंटनर और राशिद की गेंद पर सभी खिलाड़ी सरेंडर करते नजर आए. आपको बता दें कि सितम्बर से सबसे बड़ी लीग आईपीएल भी शुरू होने वाली हैं. वहां भी ऐसे नज़ारे देखने को जरूर मिलेंगे.