भारत के सुरेश रैना पर गमो का पहाड़ टूट गया ,हम,लावरों ने किया चाचा का क,त्ल
सिरेश रैना भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों में सुमार थे अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने किरकेट से सन्यास लिया था पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं. वह आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना की एक करीबी रिश्तेदार अस्पताल में गं,भीर हालत में हैं,
जबकि उनके अंकल की मौ,त हो चुकी है. दरअसल उनके रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को ह,मला हुआ था. कथित तौर पर ह,मला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी अज्ञात हमला,वरों ने उन पर घा,तक हथि,यारों से हम,ला किया.जिससे उनके परिवार पर एक दम से गमो का पहाड़ टूट गया
कहा जा रहा है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह ज,ख्मी हो गईं और वह अस्पताल में मौ,त से जंग लड़ रही हैं, वहीं आशा देवी के पति 58 साल के अशोक कुमार की मौ,त हो गई. रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं. सुरेश रैना काफी आहत है
हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर सुरेश रैना के आईपीएल से हटने जानकारी दी औऱ कहा कि पूरी टीम इस समय में उनके परिवार के साथ है.सीईओ के इस ट्वीट के बाद से ही संकेत मिल रहे थे कि रैना के परिवार में कोई अनहोनी हो गई है.
रैना आईपीएल के लिए जी जान से मेहनत कर रहे थे. 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास लेने के बाद उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर ही था. वह मैदान पर उतरने को लेकर बेसब्र भी नजर आ रहे थे. मगर अचानक उनके आईपीएल से हटने के कारण एमएस धोनी की टीम को करारा झटका लगा है.